माचिस की तीलियों से विभिन्न ज्यामितीय आकृतियाँ, प्लास्टिक के बटनों से घिरनी, पुरानी शीशियों से रेत घड़ी। घरों में आसानी से मिल जाने वाली वस्तुओं की सहायता से बच्चे कितने ही मॉडल बना सकते है। ये मॉडल केवल प्रदर्शन के लिए नहीं हैं, बल्कि रुचिकर खिलौने भी हैं। विज्ञान के सिद्धान्तों को समझने के रास्ते में एक मददगार हमसफर।