एन.सी.ई.आर.टी. में दिए इस व्याख्यान में जीवन के दैनिक उदाहरणों की मदद से अर्थशास्त्र के उन केन्द्रीय किन्तु उपेक्षित विचारों कों उभारा गया है जो हमारे आसरास फैती आर्थिक समस्याओं को समझने के लिए ज़रुरी हैं । यह किताब अर्थशास्त्र के शिक्षकों और आम नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी है।